CG नामांतरण पंजी कैसे निकाले ऑनलाइन

CG नामांतरण पंजी निकालने के लिए cg bhuiyan की आधिकारिक वेबसाइट https://bhuiyan.cg.nic.in/ को ओपन कीजिये। इसके बाद नागरिक सेवाएं में नामांतरण पंजी प्रिंट विकल्प को चुनें। इसके बाद अपना जिला, तहसील एवं ग्राम का नाम चुनें। फिर अपने जमीन का खसरा नंबर एंटर करके सबमिट कर दें। खसरा क्रमांक वेरीफाई होने के बाद नामांतरण पंजी स्क्रीन में खुल जायेगा।

सीजी भुइयां वेब पोर्टल पर छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग से सम्बंधित महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध है। अब आपको अपने जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक करने के लिए सरकारी कार्यालय या पटवारी के चक्कर लगाने पड़ेंगे। आप घर बैठे मोबाइल फोन से सीजी भूलेख रिकॉर्ड प्राप्त कर पाएंगे। लेकिन दोस्तों, इसके लिए आपको निर्धारित ऑनलाइन प्रक्रिया मालूम होना आवश्यक है।

नामांतरण पंजी क्या होती है ?

किसी जमीन के बिक्री होने के बाद उस जमीन के पुराने मालिक का नाम हटाकर नए मालिक (जमीन खरीददार) का नाम दर्ज करने की प्रक्रिया हेतु एक पंजी बनाई जाती है। इसी को नामांतरण पंजी कहा जाता है। इस पंजी में नामांतरण का सम्पूर्ण ब्यौरा होता है। जैसे – नामांतरण अधिकारी द्वारा किये गए कार्यवाही का ब्यौरा, इश्तहार का ब्यौरा आदि।

जमीन की रजिस्ट्री के बाद नामांतरण की प्रक्रिया करनी होती है। इसके लिए तहसील कार्यालय में डॉक्यूमेंट जमा करने होते है। इसके बाद नामांतरण की प्रक्रिया किया जाता है। नामांतरण पूर्ण होने के बाद जमीन के ऑनलाइन रिकॉर्ड में नए मालिक नाम अपडेट हो जाता है।

CG नामांतरण पंजी ऑनलाइन निकालने की प्रक्रिया

स्टेप-1 bhuiyan.cg.nic.in पोर्टल खोलें

नामांतरण पंजी निकालने के लिए सबसे पहले सीजी भुइयां की आधिकारिक वेबसाइट https://bhuiyan.cg.nic.in/ को ओपन कीजिये।

स्टेप-2 नामांतरण पंजी प्रिंट विकल्प को चुनें

सीजी भुइयां वेब पोर्टल खुलने के बाद आपको भू अभिलेख रिकॉर्ड देखने के लिए कई विकल्प मिलेंगे। हमें नामांतरण पंजी निकालना है इसलिए यहाँ नागरिक सेवाएं सेक्शन में नामांतरण पंजी प्रिंट विकल्प को सेलेक्ट करना है।

स्टेप-3 खसरा नंबर एंटर कीजिये

इसके बाद सबसे पहले आप जिस जिले में रहते है उस जिले का नाम चुनें। फिर तहसील का नाम और अपने ग्राम का नाम सेलेक्ट करें। अब उस जमीन का खसरा क्रमांक एंटर कीजिये जिस जमीन का नामांतरण पंजी निकालना चाहते है। फिर रिपोर्ट देखें बटन पर क्लिक करें।

स्टेप-4 नामांतरण पंजी देखें

जैसे ही खसरा नंबर वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर नामांतरण पंजी खुल जायेगा। यहाँ नामांतरण क्रमांक, सूचना प्राप्त होने की तारीख एवं नामांतरण का पूर्ण ब्यौरा दिया रहेगा। नामांतरण से सम्बंधित सभी जानकारी इस पंजी में देख सकते है।

स्टेप-5 नामांतरण पंजी डाउनलोड करें

आप अपने जमीन का नामांतरण पंजी डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है। इसके लिए ऊपर दिए गए प्रिंट आइकॉन और डाउनलोड आइकॉन दिया गया है।

इस तरह बहुत आसानी से घर बैठे ऑनलाइन अपने जमीन का नामांतरण पंजी निकाल सकते है।

सीजी भुइयां हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको cg bhuiyan वेब पोर्टल पर नामांतरण पंजी निकालने में कोई टेक्निकल परेशानी आये तो आप निम्न लिखित संपर्क विकल्प पर सम्पर्क कर सकते है या हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है –

पताकार्यालय, आयुक्त, भू-अभिलेख, छत्तीसगढ़, ब्लॉक-2, प्रथम तल, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर, रायपुर, छत्तीसगढ़, 492002
फैक्स नंबर0771-2237480, 2234579
ईमेल आईडीclr-cg@nic.in

CG नामांतरण पंजी कैसे निकाले इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब छत्तीसगढ़ के कोई भी निवासी बिना परेशानी के नामांतरण पंजी चेक कर पाएंगे। सीजी भुइयां वेब पोर्टल से समबन्धित ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए cgbhuiyan.in वेबसाइट में विजिट करें। धन्यवाद जय – जोहार !

2 thoughts on “CG नामांतरण पंजी कैसे निकाले ऑनलाइन”

Leave a Comment